Madhya Pradesh की Politics फिर गरमाई, CM Kamalnath से मिले BJP MLA | वनइंडिया हिंदी

2020-03-06 660

The high voltage political drama which started in Madhya Pradesh's politics on Tuesday is constantly showing its new colors. Late Thursday, BJP MLA Narayan Tripathi met Chief Minister Kamal Nath. This is seen as a major setback for the BJP. Let me tell you that on Thursday evening, the news of the resignation of Congress MLA Hardeep Singh Dung was revealed.

मध्य प्रदेश की राजनीति में मंगलवार से शुरू हुआ हाई वोल्टेज सियासी ड्रामा लगातार अपने नए रंग दिखा रहा है। गुरुवार देर रात बीजेपी के विधायक नारायण त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात की । जिसे बीजेपी के लिए एक बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है। बता दें कि, गुरुवार शाम को कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग के इस्तीफे की खबरें सामने आई थीं। हालांकि सीएम कमलनाथ ने इस्तीफे की खबरों का खंडन किया है।

#MadhyaPradesh #MadhyaPradeshPolitics #Kamalnath